गाजीपुर:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी गुरुवार को संगठनात्मक बैठक को संबोधित करने और कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मिलने गाजीपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में जिन 14 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को सफलता नहीं मिली थी. वहां हार के कारणों को समझने और बेहतर प्रयास के लिए उन सभी लोकसभा क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है. इसी क्रम में गाजीपुर आया हूं. इस दौरान सपा पर हमला बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 1992 से 2022 तक समाजवादी पार्टी मुलायाम सिंह से सफर कर मुलायम तक पहुंची है. सपा अराजकता, लूट और डकैती का कैडर है. इसी के मद्देनजर सपा काम करती हैं. अखिलेश तो चाय पुलिस की ही पीते हैं. वह बड़े नेता है. ऐसी अराजकता उनको नहीं करनी चाहिए.
वहीं, भूपेंद्र चौधरी ने ओमप्रकाश राजभर को अपना पुराना साथी बताया और कहा कि हमारा ऑनलाइन संगठन है. ओमप्रकाश राजभर कोई अछूते नहीं हैं. जिस किसी की भी विचारधारा हमसे मेल नहीं खाती है, उसको हम कभी रोकते नहीं है. जो मिल कर चलना चाहे हम उसका स्वागत करते हैं. अफजाल अंसारी पर उन्होंने दो टूक कहा कि इस बार उनको अपनी जमानत बचाने के लाले पड़ जाएंगे. वहीं, उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा पर तीखा कमेंट करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा पर मुझे शंका है. कांग्रेस के कालखंड में ही भारत का विभाजन हुआ था.