बाहुबली मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी समेत 3 लोगों की ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क
13:39 September 16
गाजीपुरः माफिया मुख्तार अंसारी पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. वहीं, मुख्तार अंसारी के भाई बसपा सांसद अफजाल अंसारी पर भी प्रशासन ने एक्शन लिया है. शुक्रवार को पुलिस ने मुख्तार अंसारी के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के दर्जी टोला मुहल्ले में स्थित 25.11 लाख की कीमत के मकान कुर्क किया है. इसके साथ ही इसी थाना क्षेत्र के शक्करपुर गांव में बसपा सांसद अफजाल अंसारी के 1.85 करोड़ कीमत की जमीन को पुलिस ने कुर्क किया.
पुलिस ने काजू कुरैशी की कुल रकबा 165.264 वर्ग मीटर जिसकी बाजार में कीमत 40 लाख बताई जा रही है. उसे भी कुर्क किया है. गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत बाहुबली मुख्तार अंसारी और सांसद अफजाल अंसारी की कुल 2.10 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज की गयी है. जबकि काजू कुरैशी की 40 लाख की प्रॉपर्टी सीज की गई. पुलिस ने कुल 2.50 करोड़ की सम्पत्तियां कुर्क की हैं.
ये भी पढ़ेंःHC ने कहा, आरपीएफ कांस्टेबलों को नहीं कहा जा सकता है वसूली का स्वतंत्र गवाह