उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अगर आपके पास है आयुष्मान भारत पत्र, तभी बनेगा गोल्डेन कार्ड - गाजीपुर की खबरें

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियोंं का गोल्डेन कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है. जनपद के सीएमओ जीसी मौर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थियोंं के पास आयुष्मान भारत पत्र का होना जरूरी है.

आयुष्मान भारत पत्र नहीं तो नहीं बनेगा लाभार्थीयोंं का गोल्डेन कार्ड.

By

Published : Aug 7, 2019, 10:23 AM IST

गाजीपुर:जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियोंं का गोल्डेन कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है. प्रत्येक ब्लाक के सीएचसी और पीएचसी पर 27 अगस्त तक गोल्डेन कार्ड बनाया जाएगा. इसके तहत गोल्डेन कार्ड उन्हीं लाभार्थियों का बनाया जाएगा, जिनके पास आयुष्मान भारत पत्र होगा.

आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए जा रहे गोल्डेन कार्ड.

गोल्डेन कार्ड के लिए आयुष्मान पत्र होना जरूरी

  • आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाए जा रहे हैं.
  • गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थियों के पास आयुष्मान पत्र होना जरूरी है.
  • गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य 27 अगस्त तक चलेगा.

जिनको गोल्डेन कार्ड बनवाना है, वो निर्धारित तिथि के दिन उक्त स्थल पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य का पत्र व आधार कार्ड या राशन कार्ड के साथ में लेकर उपस्थित हों. आशा बहुओं को निर्देशित किया है कि लाभार्थी को गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिए अपने ब्लाक के समस्त लाभार्थी को एक दिन पूर्व सूचना देकर कैंप दिवस के दिन गोल्डेन कार्ड निर्गत कराना सुनिश्चित करें.
-डॉ. जीसी मौर्या, सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details