उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष पर चाकू से हमला, तीन घायल - गाजीपुर क्राइम न्यूज

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप यादव और उनके समर्थकों पर कुछ अराजकतत्वों ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में तीन लोग घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया.

नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष पर किया चाकू से हमला.

By

Published : Nov 4, 2019, 11:54 PM IST

गाजीपुर:जिले के स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप यादव और उसके साथियों पर चाकू से कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में नवनिर्वाचित अध्यक्ष समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया.

नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष पर किया चाकू से हमला.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप यादव पर चाकू से कुछ लोगों ने किया हमला

  • छात्र संघ चुनाव के बाद दीपावली और छठ की छुट्टियां बीतने के बाद आज कॉलेज खुला.
  • कैंपस पहुंचकर संदीप यादव अपने समर्थकों के साथ छात्रों में मिठाई बांट रहे थे.
  • वह समर्थकों के साथ अपने चार पहिया वाहन में बैठने लगे, तभी अराजकतत्वों ने चाकू से उनपर हमला कर दिया.
  • इसमें नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष गाड़ी का ड्राइवर और सहयोगी 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • वर्तमान अध्यक्ष संदीप यादव समेत अखिलेश यादव और शिवानंद यादव घायल हैं.
  • घायलों को गाजीपुर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

लगभग दोपहर में यह सूचना मिली की 24 तारीख को हुए छात्रसंघ चुनाव में विजयी अध्यक्ष प्रत्याशी संदीप यादव जीत की खुशी में अपने साथियों के साथ मिठाई बांट रहे थे. इसी दौरान कॉलेज के कुछ छात्रों के साथ उनकी झड़प हुई. वह उनपर हमलावर हो गए. हमलावरों को चिन्हित कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. वहीं घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
-डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक, गाजीपुर


इसे भी पढ़ें- गाजीपुर: छठ पूजा से लौट रहे अधेड़ की गला रेतकर हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details