गाजीपुर: जिले में जनसंख्या समाधान यात्रा निकाल रहे लोगों पर गुरुवार को हमला हो गया. इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई. जिससे कई लोग घायल हो गए तो कईयों के सिर भी फट गए. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने लाठी-डंडे व पत्थरों से हमला किया है. वहीं घटना जिले के सुहवल थानाक्षेत्र के मेदिनीपुर चौराहे के पास की है.
बता दें कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की तरफ से 4 दिसंबर को गाजियाबाद से यात्रा निकाली गई थी. गुरुवार को यह यात्रा गाजीपुर जनपद पहुंची. जिसके बाद सुहवल थानाक्षेत्र के मेदिनीपुर चौराहे के पास लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने हमला बोल दिया. घायलों का आरोप है कि हमलावर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह और समाजवादी पार्टी के लोग हैं.
बताया कि दो वाहनों में समाजवादी पार्टी के झंडे लगाए हुए करीब 10 से 12 लोग आए थे. जो पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह और अखिलेश यादव का नाम ले रहे थे. जिसके बाद हमला कर देख लेने की धमकी देते हुए भाग गए.
बताया गया कि फाउंडेशन के अध्यक्ष समेत छह लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. जिसके बाद हमले से नाराज फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने गाजीपुर-जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तारी कर कार्रवाई की मांग करने लगे.