गाजीपुर: जिले के जंगीपुर थाना क्षेत्र के करकापुर गांव की घटना है. मामूली बात को दो युवकों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मनबढ़ युवक ने दूसरे युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस दौरान युवक लहूलुहान हो गया. घायल युवक को आनन-फानन जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां घायल का प्राथमिक उपचार किया गया. हालत गंभीर होने की वजह से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया.
गाजीपुर: मामूली कहासुनी में युवक पर कुल्हाड़ी से हमला, हालत गंभीर - युवक पर कुल्हाड़ी से किया हमला
यूपी के गाजीपुर में मामूली बात को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मनबढ़ युवक ने दूसरे युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया.
मामूली विवाद में युवक पर कुल्हाड़ी से हमला
ग्रामीणों ने बताया कि सचिन खेत की तरफ जा रहा था. इस दौरान आरोपी विनीत यादव से उसकी कहासुनी हो गई. इसके बाद उसने सचिन के चेहरे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. पीड़ित की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. घटना को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
करकापुर में एक युवक ने 20 वर्षीय युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर फरार हो गया. इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया.
यजुवेंद्र सिंह, जंगीपुर थानाध्यक्ष