गाजीपुर :भू-माफिया व गैंग लीडर मुख्तार अंसारी के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. मऊ के पूर्व विधायक और गैंग लीडर मुख्तार अंसारी के मां के नाम की जमीन प्रशासन ने कुर्क की है. कुर्क की गई संपत्ति की कीमत लगभग 3 करोड़ 50 लाख रुपये बताई जा रही है.
सीओ सदर ओजस्वी चावला ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत भू-माफिया मुख्तार अंसारी की जमीन कुर्क की गई है. इस जमीन की कीमत करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपये है. ये जमीन मुख्तार अंसारी की मां रजिया खातून के नाम थी. जमीन की कुर्की गैंगस्टर एक्ट की धारा 14/1 के तहत कुर्क की गई है.