गाजीपुर: लेह लद्दाख में 30 नवंबर 2019 को शहीद हुए विनोद कुमार राजभर के चौथे शहादत दिवस पर गुरुवार को जहुराबाद गाजीपुर से विधायक और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बड़े बेटे अरविंद राजभर आज विनोद कुमार श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव को भस्मासुर बताया. यहां परिजनों ने विनोद को शहीद का दर्जा न दिए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई. साथ ही कहा कि सरकार ने जिन सुविधाओं को देने का वादा किया था, वे नहीं दी गईं. जिसके बाद अरविंद राजभर ने गृह मंत्री अमित शाह से बातकर शहीद का दर्जा दिलाने की बात कही.
सपा मुखिया पर साधा निशाना
अरविंद राजभर ने अखिलेश यादव को भस्मासुर बताते हुए कहा कि उन्हें वोट तो सबका चाहिए, लेकिन मुद्दे की बात नहीं बोलेंगे. क्योंकि वे जानते हैं कि बुलडोजर चल जाएगा. आगे कहा कि सुभासपा एनडीए का हिस्सा है. अगले लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत पूर्वांचल की पांच सीटों पर सुभासपा चुनाव लड़ना चाहेगी. साथ ही कहा कि सुभासपा अध्यक्ष के साथ उनकी पार्टी के कई नेता मंत्री बनेंगे. एक सवाल पर कहा कि बृजेश सिंह और धनंजय सिंह कौन, कहां से लड़ेगा, ये भाजपा का विषय है. हम वही सीटें मांग रहे हैं, जो भाजपा हारी हुई है. वैसे हमारी तैयारी तो यूपी की 80 सीटों पर है.