उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: ढाई महीने बाद जिंदगी की जंग हारा जवान, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई - दिल्ली एम्स में जिंदगी की जंग हारा जवान

दिल्ली एम्स में ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन के दो दिन बाद सेना के जवान की मौत हो गई. जवान गाजीपुर जिले के मनिहारी ब्लॉक के इंद्रपुर छिड़ी गांव का रहने वाला था. रविवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया.

जवान को श्रद्धांजलि देते तहसीलदार.

By

Published : Jul 1, 2019, 8:23 AM IST

गाजीपुर: मनिहारी ब्लॉक के इंद्रपुर छिड़ी गांव के रहने वाले सेना के जवान अखिलेश पाल ढाई महीने बाद जिंदगी से जंग हार गए. अखिलेश 2010 में अरुणाचल प्रदेश में आर्मी के BRO ग्रुप में पायनियर के पद पर तैनात हुए थे. रविवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार गंगा घाट पर किया गया.

जवान को श्रद्धांजलि देते लोग.

ब्रेन ट्यूमर से लड़ रहा था जवान

  • अखिलेश पाल की कुछ महीने पहले तबीयत खराब हुई थी.
  • आर्मी हॉस्पिटल में अखिलेश का इलाज चल रहा था.
  • इलाज के दौरान पता चला कि अखिलेश को ब्रेन ट्यूमर है, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया.
  • दो दिन पूर्व अखिलेश का ऑपरेशन हुआ, लेकिन शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
  • रविवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गांव इंद्रपुर छिड़ी लाया गया.
  • यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार गंगा घाट पर किया गया.
  • जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम, सीओ और तहसीलदार मौजूद रहे.
  • जवान को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
  • ग्राम प्रधान संतोष यादव ने बताया कि उनकी पत्नी की मांग है कि उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए, क्योंकि उनकी मौत ड्यूटी के दौरान हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details