गाजीपुर : बता दें कि नायक बृजेश कुमार सिंह पटेल का बुधवार को दिल्ली के सेना अस्पताल में बीमारी की इलाज के दौरान निधन हो गया. वो मोहम्मदाबाद तहसील के बैजलपुर गांव के रहने वाले थे. युवा सैनिक के निधन से बैजलपुर सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. नायक बृजेश सिंह को भारतीय थल सेना के जवानों द्वारा गांव के महादेवा मंदिर के बाहर मैदान में तिरंगे में लपेटकर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. भारतीय थल सेना के मेजर अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में सेना के जवानों ने पुष्प चक्र अर्पित कर जांबाज नौजवान को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी.
पैतृक गांव पहुंचा सेना के जवान का पार्थिव शरीर, श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग - बृजेश कुमार सिंह पटेल की मौत
भारतीय थल सेना के गोरखा रेजीमेंट में तैनात जवान बृजेश कुमार सिंह का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया. निधन की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. जवान बृजेश सिंह गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद तहसील के बैजलपुर गांव के रहने वाले थे. उनका पार्थिव शरीर सेना के जवानों द्वारा आज उनके पैतृक गांव पहुंचा, जहां श्रद्धांजलि देने भारी संख्या में लोग पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक दिवंगत नायक बृजेश कुमार सिंह पटेल के पिता भगेलु पटेल भी भारतीय थल सेना में कैप्टन रह चुके हैं. इनका एक और भाई ओंकार सिंह पटेल भी भारतीय थल सेना में कार्यरत हैं. नायक बृजेश कुमार सिंह पटेल (30) का विवाह बलिया जिले के बेल्थरा की ममता सिंह से हुआ था. उनका एक पुत्र कार्तिक पटेल है. इस दु:खद घटना से बैजलपुर सहित उनके ससुराल बेल्थरा में भी मातम पसरा हुआ है. स्थानीय प्रशासन की ओर से थाना अध्यक्ष मोहम्मदाबाद आशीष नाथ सिंह एवं उनके सहयोगियों द्वारा नायक बृजेश कुमार सिंह को सलामी देकर अंतिम विदाई दी. भारतीय सेना के इस जवान को अंतिम विदाई देने के लिए मोहम्मदाबाद सहित क्षेत्र के बैजलपुर, तिवारीपुर, हरिहरपुर आदि गांव के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इसमें भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं. जवान को क्षेत्रवासियों ने उनके ताबूत को कंधा देते समय 'जब तक सूरज चांद रहेगा बृजेश तुम्हारा नाम रहेगा' आदि नारे लगाते रहे. दुःख की इस घड़ी में पूरे गांव के लोग इस परिवार को सांत्वना देते दिखे.
इस दौरान मेजर अभिषेक सिंह ने बताया कि सेना के काम से बृजेश को दिल्ली भेजा गया था. जहां पर अचानक उनके पेट मे दर्द हुआ. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उन्होंने ये भी बताया की बृजेश होनहार जवान था. इस दुःख की घड़ी में भगवान उनके परिजनों दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.