गाजीपुर:जिले के सुहवल के बवाडा गांव निवासी और जालंधर में सेना में हवलदार अवधेश यादव ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं मिलिट्री बेस कैंप हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया. गुरुवार को शाम उनका शव पैतृक गांव पहुंचा.
44 वर्षीय हवलदार अवधेश यादव मंगलवार को तैनाती स्थल जालंधर में बाईक से ड्यूटी पर जा रहे थे. तभी सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मिलिट्री बेस हास्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना सेना के आला अधिकारियों द्वारा मृतक हवलदार के परिजनों को दी गई.