उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: मुख्तार अंसारी के 7 करीबियों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित - विधायक मुख्तार अंसारी

गाजीपुर जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने मुख्तार के करीबी 7 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं. पुलिस ने कार्रवाई के साथ ही इन सभी शस्त्रों को जमा करा लिया है.

Etv bharat
शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई करती पुलिस.

By

Published : Oct 2, 2020, 10:04 PM IST

गाजीपुर:जिला प्रशासन द्वारा लगातार माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को मुख्तार अंसारी गैंग के सात सहयोगियों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सात शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए हैं. जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर कोतवाली पुलिस ने मुख्तार के करीबी परिवार के लोगों पर शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए जाने की कार्रवाई की है.

जिला प्रशासन ने शस्त्रों के लाइसेंस के निलंबन के बाद सभी शस्त्रों को माल खाने में जमा करा लिया है. मुख्तार अंसारी के करीबियों में सदर कोतवाली क्षेत्र के बरबरहना निवासी मो. आजम सिद्दीकी पुत्र प्यारे अली के पास से एक एसबीबीएल गन, रिजवान अली पुत्र मो. आजम सिद्दीकी के पास से एक डीबीबीएल गन, मो. अली पुत्र मो. आजम सिद्दीकी के पास से एक डीबीबीएल गन, मो. जाहिद पुत्र प्यारे अली के पास से एक डीबीबीएल गन, मोहसिम सिद्दीकी पुत्र मो. आजम सिद्दीकी के पास से एक राइफल, मोहसिम सिद्दीकी पुत्र मो. आजम सिद्दीकी के पास से एक डीबीबीएल गन और मो. शादाब सिद्दीकी पुत्र डा. मो. आजम सिद्दीकी के पास से एक राइफल जमा कराई है.

गाजीपुर पुलिस ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेश का अनुपालन कर निलंबित शस्त्रों और शस्त्र लाइसेंसों को थाने में दाखिल करा लिया है. बता दें कि गाजीपुर जिला प्रशासन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रहा है. जिला प्रशासन द्वारा शस्त्रों के निलंबन की कार्रवाई लगातार की जा रही है. इस मामले में एसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया प्रशासन द्वारा मुख्तार अंसारी गैंग और उनके करीबियों के दो दर्जन से ज्यादा शस्त्रों के लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी है. इसके साथ ही आगे भी लगातार ये क्रम जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details