गाजीपुर: बलिया से होते हुए गंगा यात्रा गाजीपुर के लंका मैदान पहुंची है. लंका मैदान में जनसभा के बाद गंगा यात्रा गाजीपुर के कलेक्टर घाट पहुंचेगी, जहां गंगा आरती का आयोजन किया गया है. इसके लिए वाराणसी से 5 पंडितों को बुलाया गया है.
बिजनौर से बलिया तक 27 जिलों में शुरू होगी गंगा आरती: राज्यमंत्री अनिल राजभर - ganga aarti
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गंगा यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. इसे देखते हुए पहली बार गाजीपुर में गंगा आरती का आयोजन किया गया है.
![बिजनौर से बलिया तक 27 जिलों में शुरू होगी गंगा आरती: राज्यमंत्री अनिल राजभर ETV BHARAT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5865641-thumbnail-3x2-im.jpg)
बिजनौर से बलिया तक 27 जिलों में शुरु होगी गंगा आरती.
बिजनौर से बलिया तक 27 जिलों में शुरू होगी गंगा आरती.
इसे भी पढ़ें- गाजीपुर: दो दिव्यांग भाइयों के पक्के सुर जो बिखेरती है देशभक्ति के हर रंग
वाराणसी से सटा होने के बावजूद गाजीपुर में गंगा आरती नहीं होती, जिसकी मांग लगातार की जा रही थी. वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर आरती करने वाले लोग विभिन्न जगहों पर जाकर गंगा आरती के लिए लोगों को प्रशिक्षित करने का काम कर रहे हैं. आने वाले दिनों में बिजनौर से लेकर बलिया तक गंगा के तटवर्ती 27 जिलों में गंगा आरती की शुरुआत होगी.
-अनिल राजभर, राज्यमंत्री, यूपी सरकार