प्रयागराजःइलाहाबाद हाईकोर्ट ने गाजीपुर से बसपा के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में चार वर्ष कैद की सजा पर रोक लगाए जाने अर्जी पर निर्णय सुरक्षित कर लिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति राजबीर सिंह ने अफजाल अंसारी की ओर से सीनियर एडवोकेट गोपाल चतुर्वेदी एवं अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय और अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल को सुनकर दिया है।कोर्ट 24 जुलाई को फैसला सुनाएगी.
सजा पर रोक लगाने के मामले में अफजाल अंसारी की ओर से कहा गया कि अफजाल अंसारी पर जिन भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मुकदमे के आधार पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई हुई थी, उस मामले में वह पहले ही बरी हो चुके हैं. मूल मुकदमे में बरी होने के बाद गैंगस्टर एक्ट के मामले में सजा देना कतई न्याय संगत नहीं है. अफजाल अंसारी की तरफ से बीमारियों का भी हवाला दिया गया.