गाजीपुर: पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का जनपद आगमन होना है. जम्मू कश्मीर का उपराज्यपाल बनने के बाद पहली बार मनोज सिन्हा 2 दिसंबर को अपने गृह जनपद गाजीपुर पहुंचेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.
उपराज्यपाल बनने के बाद पहली बार मनोज सिन्हा का गाजीपुर आगमन, प्रशासन अलर्ट
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल और गाजीपुर के पूर्व सांसद मनोज सिन्हा 2 दिसम्बर को गृह जनपद गाजीपुर आएंगे. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है. साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
उनके गाजीपुर दौरे को लेकर जिला प्रशासन के आलाधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. एसपी ओमप्रकाश सिंह ने प्रभारी डीएम श्री प्रकाश गुप्ता के साथ मिलकर अंधऊ हवाई पट्टी और मनोज सिन्हा के पैतृक गांव मोहनपुरा का निरीक्षण किया. एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आलाधिकारियों को निर्देशित किया. मनोज सिन्हा के जनपद आगमन को लेकर गाजीपुर वासियों में खुशी की लहर है.
मनोज सिन्हा जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल का पद ग्रहण करने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद में आ रहे हैं. इस को लेकर जनपद वासियों में उत्साह है. वहीं प्रोटोकॉल के मुताबिक उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सुबह 10:30 बजे वाराणसी से हवाई मार्ग से गाजीपुर के अंधऊ हवाई पट्टी पर उतरेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से वह अपने पैतृक गांव मोहनपुरवा सड़क मार्ग से जाएंगे. वापसी के दौरान लंका मैदान में आयोजित स्वागत समारोह में शिरकत करने के बाद वह दोपहर 2 बजे वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे.