उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोर, चौकीदार का भेष बदलकर आया है: अफजाल अंसारी - gazipur news

सोमवार को गाजीपुर में बाहुबली नेता अफजाल अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे मामा मारीच हिरण का और रावण ऋषि का भेष बदल कर आये थे. ऐसे ही चौकीदार चोर का भेष बदलकर आया है.

अफजाल अंसारी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

By

Published : Apr 2, 2019, 2:26 AM IST

गाजीपुर: देश में 2019 के आम चुनाव का ऐलान हो चुका है: सत्ता दल और विपक्षियों के बीच तलवारें खिंच गई हैं. वहीं नेताओं की जुबानी जंग भी शुरू हो गई है. सोमवार को जिले की कचहरी में मीडिया से वार्ता के दौरान बाहुबली नेता अफजाल अंसारी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि तब रावण साधु का भेष बदलकर आया था. अब चोर चौकीदार का भेष बदलकर आया है और इस बात को जनता जान चुकी है.

पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने मीडिया से की बातचीत

उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब भाजपा 'शाइनिंग इंडिया' का नारा लेकर आई थी. इसके बाद अच्छे दिन आएंगे, लेकिन मौजूदा समय में लोग यह नारा भूल गए हैं. धर्म ग्रंथों के मुताबिक कालनेमि ऋषि का भेष , मामा मारीच हिरण का और रावण भी ऋषि का भेष बदल कर आया था. वहीं अब चोर चौकीदार बनकर आया है.

जिले में भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा के खिलाफ बसपा, सपा गठबंधन की बीएसपी सीट से मुख्तार अंसारी को जिले से चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है. क्योंकि 2004 में मनोज सिन्हा को अफजाल अंसारी ने करारी शिकस्त दी थी. हालांकि अफजाल अंसारी गठबंधन के उम्मीदवार होंगे. इस बात की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details