गाजीपुर : सर्वोच्च्य न्यायालय के आदेश के बाद गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता बहाल करने की अधिसूचना लोकसभा स्पीकर के की ओर से जारी की गई है. अधिसूचना के अनुसार अफजाल संसद की डिबेट में भाग लेकर मतदान नहीं कर सकते हैं, पर इसके बाद अब अफजाल अंसारी के चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है. अफजाल अंसारी को गैंगस्टर के एक मामले में गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट ने 4 साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द हो गई थी. अब अफजाल ने कहा है कि उनके खिलाफ साजिश की गई. मेरे परिवार को सदस्यों को झूठे मुकदमों में फंसाया गया. 2019 के बाद सरकार ने एक दिन चैन की रोटी नहीं खाने दी.
रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि जनता का अभूतपूर्व समर्थन और ऊपर वाले की कृपा है कि मैं जीवित हूं. मेरी जगह कोई दूसरा होता तो हतोत्साहित होकर प्राण त्याग देता, लेकिन मैं दूसरी मिट्टी का बना हूं. कहा कि अत्याचार और जुल्म के बल पर मुझे हराया नहीं जा सकता. अब मैं चुनाव लड़ने के योग्य हो चुका हूं और चुनाव लड़ने की इच्छा भी है.