उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर : EVM को लेकर पूरी रात हंगामा, अफजाल अंसारी ने दिया धरना - उत्तर प्रदेश समाचार

23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. वहीं गाजीपुर से गठबंधन प्रत्याशी अफजाल अंसारी ईवीएम बदले जाने का अंदेशा जताते हुए मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. उनकी मांग है कि उनके तीन समर्थकों को ईवीएम की निगरानी के लिए मंडी परिसर में रहने की अनुमति दी जाए.

गठबंधन प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने दिया धरना.

By

Published : May 21, 2019, 11:19 AM IST

गाजीपुर :लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुके हैं. 23 मई को चुनाव के परिणाम आने वाले हैं. वहीं मतगणना के ठीक पहले ईवीएम को लेकर हंगामा और सियासत गरमाने लगी है. गाजीपुर से गठबंधन प्रत्याशी अफजाल अंसारी समर्थकों के साथ सोमवार रात में जंगीपुर मतगणना स्थल पहुंचे. इसके बाद ईवीएम बदले जाने के अंदेशे को लेकर मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए.

गठबंधन प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने दिया धरना.

क्या है पूरा मामला

  • अफजाल अंसारी का आरोप है कि ईवीएम को बदलने की साजिश की जा रही है.
  • बताया जा रहा है कि एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें किसी अन्य जनपद में ईवीएम को बदलते दिखाया जा रहा है.
  • जब अफजाल अंसारी समर्थकों के साथ जंगीपुर मंडी स्थल पहुंचे तो वहां सुरक्षा में तैनात एक इंस्पेक्टर से उनकी झड़प हो गई.

अफजाल अंसारी ने कहीं ये बातें

अफजाल के मुताबिक सीआईएसएफ अफीम फैक्ट्री और औद्योगिक संस्थानों की निगरानी करती है. उनकी मांग है कि जब बीएसफ उपलब्ध है तो ईवीएम की सुरक्षा उनसे कराई जाए. साथ ही उन्होंने मांग की कि ईवीएम की निगरानी के लिए उनके समर्थकों को मंडी परिसर में रहने की अनुमति दी जाए, ताकि वह स्ट्रांग रूम की निगरानी कर सकें.

अगर अफजाल अंसारी की बात मान ली जाएगी तो लोगों की संख्या अधिक हो जाएगी. अन्य दल भी ऐसी मांग करेंगे. सुरक्षा बलों पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं, उनकी ड्यूटी लखनऊ से लगाई गई है. सेंट्रल फोर्सज की ड्यूटी सेंट्रलाइज तौर पर लगाई जाती है. इसमें जिला प्रशासन की कोई भूमिका नहीं होती है.

-सत्यजीत सिंह, एसडीएम सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details