उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोले मुख्तार के भाई अफजाल, लोकसभा चुनाव में निकलेगा भाजपा का जनाजा

गाजीपुर में सपा-बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस के सामने गठबंधन का प्रस्ताव रखा था, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व का कहना था कि गठबंधन के बाद बसपा के कार्यकर्ता कांग्रेस को वोट कर देंगे, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता बसपा को वोट नहीं करेंगे.

मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते अफजाल अंसारी.

By

Published : Mar 13, 2019, 8:41 AM IST

गाजीपुर: गाजीपुर के लंका मैदान में सपा-बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई व पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का जनाजा निकल जाएगा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि कांग्रेस ठंडी छूरी से, जबकि भाजपा गर्म छूरी से जबा करती है.

इस दौरान मंच से पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने गठबंधन में सपा-बसपा के अलावा कांग्रेस के शामिल न होने का कारण भी कार्यकर्ताओं को बताया. अफजाल अंसारी ने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस के सामने गठबंधन का प्रस्ताव रखा था, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व का कहना था कि गठबंधन के बाद बसपा के कार्यकर्ता कांग्रेस को वोट कर देंगे, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता बसपा को वोट नहीं करेंगे, बल्कि वह भाजपा को वोट कर देंगे. अफजाल अंसारी ने कहा कि ये बातें खुद मायावती ने बैठक में बताई थी.

सपा-बसपाकार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता.

अफजाल अंसारी ने योगी सरकार पर भी हमला बोला. अफजाल ने कहा कि कुछ दिनों पहले यूपी सरकार द्वारा निकाली गई लेखपाल भर्ती में अति पिछड़ों के लिए कोई आरक्षण का प्रावधान नहीं था. ये नाइंसाफी है. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर अफजाल ने कहा कि आचार संहिता लगने के बाद विपक्षी दल पूरे चुनावी रंग में आ चुके हैं और बीजेपी को हर मोर्चे पर घेरने को तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details