उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अफजाल को 'सुप्रीम' राहत के बाद बड़े भाई शिबगतुल्लाह अंसारी बोले- यह न्याय की जीत, पार्टी ने मौका दिया तो फिर आजमाएंगे किस्मत - अफजाल अंसारी शिबगतुल्लाह अंसारी

गैंगस्टर मामले में गाजीपुर की कोर्ट से सजा पा चुके अफजाल अंसारी (Afzal Ansari Supreme Court) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट के इस सुप्रीम फैसले पर अफजाल अंसारी के बड़े भाई शिबगतुल्लाह अंसारी ने भी खुशी जताई है.

अफजाल अंसारी के बड़े भाई ने फैसले पर जताई खुशी.
अफजाल अंसारी के बड़े भाई ने फैसले पर जताई खुशी.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 8:47 AM IST

अफजाल अंसारी के बड़े भाई ने फैसले पर जताई खुशी.

गाजीपुर :बीएसपी से सांसद रहे अफजाल अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. उनकी सांसदी जल्द बहाल हो सकती है. गैंगस्टर मामले में गाजीपुर की कोर्ट से सजा पाए अफजल अंसारी को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी लेकिन सजा पर रोक नहीं लगाया था. अफजाल अंसारी ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी. मामले में अफजाल अंसारी के आवास पर उनके बड़े भाई पूर्व विधायक शिबगतुल्लाह अंसारी ने मीडिया से बात की. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को न्याय की जीत बताया.

पार्टी देगी मौका तो आजमाएंगे किस्मत :पूर्व विधायक शिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अफजाल की सांसदी बहाल की है. वह चुनाव भी लड़ सकेंगे. सांसद निधि से विकास की जो परियोजनाएं लंबित थीं, उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. समय बहुत कम बचा है, लेकिन हम अधिकारियों से सहयोग लेकर परियोजनाओं को पूरा करने की कोशिश करेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वैसे तो अफजाल अंसारी बहुजन समाज पार्टी से सांसद हैं, 2024 के लोकसभा चुनाव में अगर पार्टी मौका देगी तो वह अपनी किस्मत आजमाएंगे.

कांग्रेस का अहंकार टूटा :बीजेपी को तीन राज्यों में पूर्ण बहुमत पर शिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से अखिलेश यादव को महत्व न देना हार का कारण है. कांग्रेस का अहंकार भी टूटा है. अब इंडिया गठबंधन की बैठक होगी. उसमें तय होगा कि कौन किसके साथ होगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अफजाल अंसारी बसपा से लड़ेंगे या किसी अन्य दल से लड़ेंगे, यह इंडिया गठबंधन की स्थिति स्पष्ट होने के बाद क्लीयर हो पाएगा. जिनके हिस्से में जो सीट आएगी वहां से प्रत्याशी तय किया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र में विकास परियोजनाओं के बारे में चिंता व्यक्त की. कहा कि मोहम्मदाबाद विधानसभा में काटन एक बड़ी समस्या है. बच्चों के लिए कोई रोजगारपरक शिक्षा की व्यवस्था नहीं है, ट्रामा सेंटर है, लेकिन उसमें चिकित्सक नहीं हैं.

सब्जी मंडी को सरकार ने खत्म कर दिया :पूर्व विधायक ने कहा कि पातालगंगा जो सब्जी मंडी थी उसे सरकार ने खत्म कर दिया है. लोग अपने खेतों में पैदावार बेच रहे हैं. सिंचाई की काफी दिक्कतें क्षेत्रवासियों को झेलनी पड़ रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने मुख्तार अंसारी की सुरक्षा व्यवस्था पर कहा कि मुख्तार के छोटे बेटे ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने रिट में संशोधन करके याचिका दाखिल करने की बात कही है. हमारी मांग है कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था और उनकी सलामती के लिए मुकम्मल व्यवस्था की जाए. उन्हें उत्तर प्रदेश से बाहर किसी ऐसी जगह भेजा जाए जहां पर उनको सुरक्षा मिल सके.

यह भी पढ़ें :बसपा नेता अफजाल अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, सांसदी की बहाल, गैंगस्टर मामले में सजा की निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details