उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: मुख्तार अंसारी की पत्नी और सालों के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई - मुख्तार अंसारी के साले

यूपी के गाजीपुर जिले में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर प्रशासन लगातार करवाई कर रहा है. वहीं बुधवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में प्रशासन ने फतेहउल्लहपुर स्थित मुख्तार अंसारी की पत्नी और सालों के नाम से बने गोदाम को कुर्क कर सील कर दिया.

मुख्तार अंसारी के सालों के गोदाम को सील किया गया.
मुख्तार अंसारी के सालों के गोदाम को सील किया गया.

By

Published : Nov 12, 2020, 12:41 AM IST

गाजीपुरः बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर गाजीपुर प्रशासन लगातार करवाई कर रहा है. बुधवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में प्रशासन ने फतेहउल्लहपुर स्थित मुख्तार अंसारी की पत्नी और सालों के नाम से बने गोदाम को कुर्क कर सील कर दिया. बता दें कि इसी गोदाम में एफसीआई का गोदाम भी संचालित होता था.

कुर्क करने प्रशासनिक अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ फतेहउल्लहपुर स्थित मेसर्स विकास कंस्ट्रक्शन पहुंचे. प्रशासन ने ढोल पिटवाकर मुनादी कराते हुए भूमि और गोदाम को कुर्क करने की कार्रवाई की. राजस्व अधिकारियों के मुताबिक भूमि और गोदाम की अनुमानित कीमत 22 करोड़ 23 लाख आंकी गई है.

इस मामले में क्षेत्राधिकारी सदर ओजस्वी चावला ने बताया कि जिलाधिकारी गाजीपुर मंगला प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत करवाई की गई है. उन्होंने बताया कि आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और उनके साले सरजील रजा और अनवर शहजाद जो की विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी के पार्टनर हैं. इन अभियुक्तों की भू-संपत्ति अराजी नंबर 341 को कुर्क किया गया है. भूमि का रकबा लगभग साढ़े पांच हेक्टेयर है. सब रजिस्ट्रार गाजीपुर के आंकलन के अनुसार इसकी कीमत लगभग 22 करोड़ 23 लाख है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details