उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार के खिलाफ प्रशासन का एक्शन : 9 करोड़ 44 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क - गाजीपुर की खबरें

मुख्तर अंसारी के खिलाफ प्रशासन एक्शन. बुधवार को जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम की सम्पत्ति की कुर्क. कुर्क सम्पत्ति की कीमत 9 करोड़ 44 लाख रुपये बतायी जा रही.

मुख्तार के खिलाफ प्रशासन का एक्शन
मुख्तार के खिलाफ प्रशासन का एक्शन

By

Published : Dec 8, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 5:53 PM IST

गाजीपुर : यूपी के माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन जारी है. प्रशासन आफियाओं के अवैध निर्माणों को ध्वस्त कराने, अवैध सम्पत्ति को कुर्क करने के साथ ही शस्त्र लाइसेंसों को निलंबित करने की कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में बुधवार को जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम की सम्पत्ति कुर्क की है.

प्रशासन ने सदर कोतवाली देवढ़ी बल्लभदास मुहल्ला में स्थित करोड़ों की भूमि को मुनादी के बीच कुर्क करने की कार्रवाई की है. एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के अंतर्गत मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी की बेनामी सम्पत्ति कुर्की गई है.

मुख्तार के खिलाफ प्रशासन का एक्शन

जानकारी के मुताबिक, कुर्क सम्पत्ति की कीमत 9 करोड़ 44 लाख रुपये बतायी जा रही है. यह कार्रवाई गैंगेस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर की गई है. एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने कहा कि यह अभियान लगातार चल रहा है. इसके अंतर्गत अब तक मुख्तार अंसारी एवं उनके सहयोगियों के खिलाफ जिले में जो कार्रवाई की गई है, उसकी कीमत लगभग 43 करोड़ 67 लाख 48 हजार 167 रुपए है.

अभी दो दिन पूर्व बांदा पुलिस गाजीपुर आई थी और मुख्तार अंसारी के करीबी जफर खा उर्फ चंदा मोहम्मदाबाद नगर निवासी एवं महरूपुर निवासी फिरोज अंसारी की संपत्ति को कुर्क करने की नोटिस चस्पा की है. मुख्तार अंसारी व उसके सहयोगियों पर लगातार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा एक-एक कर कार्रवाई की जा रही है, जिससे मुख्तार अंसारी के सहयोगियों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें-भ्रष्टाचार और महंगाई के चलते धंधा बंद करने को मजबूर व्यापारी : वरुण गांधी

अब देखने वाली बात होगी कि बांदा पुलिस जिन दो लोगों के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है, अब इन दोनों की संपत्ति कब कुर्क होती है. वहीं, यह कुर्की की कार्रवाई मुख्तार अंसारी के निवास मोहम्मदाबाद में पहली कार्यवाही होगी. अभी तक जितनी कार्रवाई हुई या तो जिला पर या फिर अन्य जनपदों में हुई है. अंसारी बंधुओं का गढ़ माने जाने वाला मोहम्मदाबाद में कुर्की की यह पहली कार्रवाई होगी. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. कार्रवाई के दौरान सदर तहसीलदार अभिषेक राय, सदर कोतवाल विमलेश मौर्या, राजस्व कर्मियों से बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 8, 2021, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details