उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एडीजी ने की अपराध समीक्षा बैठक, निरीक्षण में सैदपुर इंस्पेक्टर लाइन हाजिर - सैदपुर एसएचओ लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस अधिकारी लगातार विभागीय अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक कर रहे हैं. जिले में निरीक्षण करने पहुंचे वाराणसी एडीजी जोन ने कार्यों के निस्तारण में देरी पाये जाने पर सैदपुर इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया.

एडीजी ने सैदपुर इंसपेक्टर लाइन हाजिर किया.

By

Published : Aug 27, 2019, 5:39 AM IST


गाजीपुर:सैदपुर थाने में कार्यो में लापरवाही बरतने पर एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया. ये कार्रवाई एडीजी जोन वाराणसी बृजभूषण सिंह ने की. एडीजी सोमवार को गाजीपुर के दौरे पर थे. सैदपुर थाने में निरीक्षण के दौरान एडीजी ने एसएचओ द्वारा मामलों के निस्तारण में लापरवाही पायी. जिसके बाद एसएचओ को लाइन हाजिर किया. इसके बाद एडीजी वाराणसी जोन गाजीपुर पुलिस लाइन पहुंचे, जहां पुलिस अफसरों के साथ उन्होंने अपराध समीक्षा बैठक की.

एडीजी ने सैदपुर इंसपेक्टर लाइन हाजिर किया.

पढ़ें- गाजीपुर: सैनिक परिवारों को बड़ा झटका, एक सितंबर से बंद हो जायेगी मिलिट्री कैंटीन

एडीजी ने बोले-

  • महिला सुरक्षा, जमीन संबंधित विवाद, एंटी रोमियो स्क्वायड, चोरी, लूट, छिनैती हत्या जैसे मामलों को पुलिस गंभीरता से ले रही है.
  • जिले की कानून व्यवस्था ठीक है.
  • टॉप 10 अपराधियों की सूची बनाकर उन पर नजर बनाने को पुलिस को निर्देश दिया गया है.
  • पुलिस अफसरों को फील्ड में लगातार पेट्रोलिंग करने पर जोर दिया.
  • एडीजी ने कहा पुलिस जनता से अच्छे संबंध रखे, ताकि उनको सही जानकारी मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details