पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से दिल्ली का सफर होगा आसान: अवनीश अवस्थी - अवनीश अवस्थी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पैकेज-8 का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
गाजीपुर: अपर मुख्य सचिव गृह, सूचना व मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश अवस्थी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पैकेज-8 का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पैकेज 7 और 8 के निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की. मौके पर डीएम गाजीपुर और डीएम मऊ मौजूद रहे.
अवनीश अवस्थी हेलीकॉप्टर से कासिमाबाद के बुढ़नपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना पैकेज 7 और 8 के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे गाजीपुर के हैदरिया से लखनऊ के चांदसराय तक कुल 340 किलोमीटर लम्बा है. 6 लेन के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का 52 किमी. का हिस्सा गाजीपुर में बनाया जा रहा है.
अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि निर्माण कार्य बहुत ही तेजी से चल रहा है. लगभग 52 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका हैं. लखनऊ में रिंग रोड बन जाने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जनपद गाजीपुर से लखनऊ होते हुए आगरा एक्सप्रेस-वे से दिल्ली तक का सफर आसान हो जाएगा. गाजीपुर से लखनऊ मात्र तीन से साढ़े तीन घंटे में पहुंच सकेंगे.
उन्होंने कहा कि इसे हर हाल में दिसंबर 2020 या जनवरी 2021 तक पूरा कर लेंगे. जमीन विवाद का निस्तारण कर लिया गया है. हमारी कोशिश रहेगी कि माह दिसंबर 2020 या जनवरी 2021 तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सड़क के मेन पोर्शन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सड़क की क्वालिटी जांच की जिम्मेदारी राइट कंपनी को दी गई है.