गाजीपुर: बालू खनन और अवैध वसूली में दरोगा-सिपाही लाइन हाजिर
गाजीपुर में लंबे समय से बालू खनन व अवैध वसूली में पुलिस कर्मियों के संलिप्त होने की शिकायतें मिल रही थीं. एसपी की जांच में मामला सही पाया गया. जिसको लेकर एसपी ने सुहवल थाने पर तैनात एक दरोगा तथा सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया.
गाजीपुर: एसपी ने अवैध वसूली के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, सुहवल थाने में लंबे समय से बालू खनन और अवैध वसूली को लेकर पुलिस के संलिप्ता की शिकायत मिल रही थी. एसपी ने मामले की जांच कराई, तो मामला सही पाया गया. जिसके बाद बृहस्पतिवार को सुहवल थाने में तैनात दरोगा और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया.
अवैध वसूली मामले में सिपाही विनोद कुमार यादव और उपनिरीक्षक महमूद आलम अंसारी को लाइन हाजिर किया गया है. एसपी के इस एक्शन से महकमें में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. बता दें कि दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ यह एक्शन विभागीय जांच के आधार पर किया गया है. एसपी ने अवैध वसूली में संलिप्त अन्य कर्मियों को भी चिन्हित करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर निर्देश दिए हैं.
बता दें कि अवैध वसूली केवल जिले के सुहवल थाने पर नहीं बल्कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रजागंज पुलिस चौकी, गहमर और रेवतीपुर में भी हो रही है. इन स्थानों पर भी नकेल कसने के लिए एसपी ने निर्देश जारी किए हैं. सुहवल थाना प्रभारी निरीक्षक बिंद कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा यह कार्रवाई की गई है. दोनों पुलिस कर्मियों को थाने से लाइन के लिए भेजा दिया गया है.