उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हवलदार सुरेश राजभर को श्रद्धांजलि देने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पहुंचे गाजीपुर - Anil Rajbhar pays tribute to Havildar Suresh Rajbhar

गाजीपुर में प्रदेश सरकार के श्रम और सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हवलदार सुरेश राजभर को श्रद्धांजलि अर्पित की.

etv bharat
मंत्री अनिल राजभर

By

Published : Jul 8, 2022, 9:40 PM IST

गाजीपुर:जम्मू कश्मीर के स्माइलपुर में तैनात सीआरपीएफ के 38वीं बटालियन के हवलदार सुरेश राजभर की बीमारी के चलते जीएमसी अस्पताल में 4 जुलाई को निधन हो गया था. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार के श्रम और सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर शुक्रवार को गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र के ग्राम बीबीपुर बाजिदपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीद हवलदार सुरेश राजभर के परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ है.

प्रदेश सरकार के श्रम और सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि बीती 4 जुलाई को बीमारी के चलते हवलदार सुरेश राजभर का निधन हो गया, जो कि उनके परिजनों के लिए बड़े ही दुख की खड़ी है. लेकिन सरकार उनके साथ खड़ी है. हर संभव मदद सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएगी.

जानकारी देते हुए मंत्री अनिल राजभर

यह भी पढ़ें- उन्नाव के चांदमारी ग्राउंड में फिर से शुरू होगी फायरिंग

मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि गांव की मुख्य सड़क शहीद सुरेश राजभर के नाम से बनवाई जाएगी. इतना ही नहीं शहीद की याद में एक भव्य स्वागत द्वार और एक विशाल पार्क का भी निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए जिलाधिकारी और सम्मानित प्रधान के साथ गांव के सम्मानित सदस्यों से जमीन के लिए बात हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details