Russia-Ukraine war: रूसी हमले के बीच यूक्रेन में फंसे गाजीपुर के छात्र ने सरकार से लगाई वतन वापसी की गुहार
गाजीपुर: रूसी हमले के बीच यूपी के पूर्वांचल के गाजीपुर का एक छात्र यूक्रेन में फंस गया है. मोहम्मद सैफ खान नाम का ये छात्र यूक्रेन की राजधानी कीव में पढ़ाई करता है और इस बीच यूक्रेन पर रुसी हमले से वो वहां फंस गया है. ऐसे मोहम्मद सैफ खान के के परिजन खासा परेशान हैं. आलम यह है कि गाजीपुर के कारोबारी शाहबुद्दीन खान और उनका परिवार इस समय टीवी के सामने से हट नहीं रहा है. सैफ खान यूक्रेन में इवानो फ्रैंक विस्क नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी कीव में एमबीबीएस 4th ईयर के छात्र हैं. इनके पिता शाहबुद्दीन खान जो गाजीपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के सैयदवाड़ा मोहल्ले के निवासी हैं. यूक्रेन में फंसे सैफ खान,शाहबुद्दीन खान के सबसे बड़े बेटे हैं, जो पिछले 4 साल से यूक्रेन में डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए गए हैं. सैफ के पिता शाहबुद्दीन, बहन आफरीन और चाचा अबू फखर खान वहां के ताजा हालात से बेहद चिंतित हैं और सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द सैफ के साथ सभी भारतीय छात्रों को वहां से बाहर निकाल लिया जाए.
गाजीपुर: रूसी हमले के बीच यूपी के पूर्वांचल के गाजीपुर का एक छात्र यूक्रेन में फंस गया है. मोहम्मद सैफ खान नाम का ये छात्र यूक्रेन की राजधानी कीव में पढ़ाई करता है और इस बीच यूक्रेन पर रुसी हमले से वो वहां फंस गया है. ऐसे मोहम्मद सैफ खान के के परिजन खासा परेशान हैं. आलम यह है कि गाजीपुर के कारोबारी शाहबुद्दीन खान और उनका परिवार इस समय टीवी के सामने से हट नहीं रहा है. सैफ खान यूक्रेन में इवानो फ्रैंक विस्क नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी कीव में एमबीबीएस 4th ईयर के छात्र हैं. इनके पिता शाहबुद्दीन खान जो गाजीपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के सैयदवाड़ा मोहल्ले के निवासी हैं. यूक्रेन में फंसे सैफ खान,शाहबुद्दीन खान के सबसे बड़े बेटे हैं, जो पिछले 4 साल से यूक्रेन में डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए गए हैं. सैफ के पिता शाहबुद्दीन, बहन आफरीन और चाचा अबू फखर खान वहां के ताजा हालात से बेहद चिंतित हैं और सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द सैफ के साथ सभी भारतीय छात्रों को वहां से बाहर निकाल लिया जाए.