गाजीपुर: जिले में सड़क किनारे एक टाॅयलेट क्लीनर कंपनी के मालिक का शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान सादात निवासी हेमंत कुमार के रूप में हुई है.
जिले के सैदपुर के हीरानंदपुर पुलिया के पास सड़क किनारे शव मिला. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार शव की पहचान सादात निवासी 30 वर्षीय हेमंत कुमार गुप्ता पुत्र स्व. हरिश्चंद्र गुप्ता के रूप में हुई.
जानकारी के अनुसार मृतक का सैदपुर नगर के वार्ड- 12 में टाॅयलेट क्लीनर बनाने की कंपनी है, जिसका उत्पादन कर वह बाजार में बेचता था. परिजनों के अनुसार वह ककरहीं गांव में एक समूह की मीटिंग में गया था, जिसके बाद उसका शव और बाइक संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे पड़ी मिली. मृतक के सिर में गंभीर चोट लगी थी और शव के पास उसका हेलमेट भी सही सलामत पड़ा था.