गाजीपुरः मोडवल में एक युवती का शव खेत में पड़ा मिला था. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुट गई थी. वहीं पुलिस ने मंगलवार को इस मामले का खुलासा भी कर दिया. पुलिस ने बताया कि युवती की हत्या उसके ही प्रेमी ने की है. दरअसल युवती ने जब प्रेमी से शादी करने से इनकार कर दिया. तब आवेश में आकर प्रेमी ने युवती के ही दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी.
शादी से मना कर दिया था युवती ने
एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि 16 नवंबर को नंदगंज थाना अंतर्गत मोडवल गांव से एक युवती का शव मिला था. मृतका के पिता हैदराबाद में मजदूरी करते हैं. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में गांव में कुछ बाहरी लड़कों के आने की जानकारी मिली. इसके बाद परिजनों का मोबाइल नंबर लेकर जांच की गई. इसमें एक व्यक्ति का मृतका के घर आना-जाना था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकारा कि मृतका के साथ उसका प्रेम संबंध था.