गाजीपुर: लॉकडाउन के वजह से गैर प्रांतों में फंसे मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. जिला प्रशासन ने मजदूरों को सीधा घर न भेजकर जिला और तहसील मुख्यालय पर बने क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिन के लिए रखा जा रहा है. जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि जिले में कुल 93 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं.
गाजीपुर में मजदूरों की घर वापसी की कवायद शुरू - यूपी में कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान अन्य जनपदों में फंसे मजदूरों को वापस उनके घर लाया जा रहा है. वहीं मजदूरों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कराने के लिए जिले में 93 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं.
जिलाधिकारी ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में उचित व्यवस्था की गई है. जिले की सातों तहसीलों में कामगारों की संख्या को ध्यान में रखते हुए क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. सरकारी और निजी विद्यालयों को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में तब्दील किया गया है. वहीं कामगारों की देखभाल के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
क्वारंटाइन सेंटर में की गई पूरी व्यवस्था
मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की तैनाती भी की गई है, जो कि उच्चाधिकारियों को लगातार रिपोर्ट देते रहेंगे. उन्होंने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में रहने, खाने का प्रबंध किया गया है. इसके साथ ही लगातार साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सभी के लिए अलग-अलग बिस्तर लगाए गए हैं. पेयजल, शौचालय, साबुन, सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था की गई है. क्वारंटाइन किए लोगों को भोजन और नाश्ता समय से मिले, इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.