गाजीपुर : जिले के मरदह थाना क्षेत्र के रायपुर बाघपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में 9 लोग घायल हो गए हैं. रायपुर बाघपुर गांव निवासी श्रीपति यादव का अपने पड़ोसी से कई सालों से जमीनी विवाद चल रहा है. ये मामला न्यायालय में लंबित है. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गाजीपुर: जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, 9 लोग घायल - मारपीट का वीडियो वायरल
गाजीपुर जिले में कई सालों से चला आ रहा जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इस जमीन पर राजस्व विभाग की कार्रवाई से नाराज एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर जाकर मारपीट की. जिसमें 9 लोग घायल हो गए हैं.
दरअसल, जिले के कासीमाबाद तहसील की राजस्व टीम ने बीते बुधवार को इस विवादित जमीन की जांच पड़ताल की था. इसी मामले से एक पक्ष को नाराजगी थी. कल जब 80 वर्षीय श्रीपति यादव अपने दरवाजे पर बैठे थे, तभी दर्जनों की संख्या में दूसरे पक्ष के लोग लाठी डंडे के साथ मौके पर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव करने पहुंची बरती देवी 75 वर्ष, जगदीश यादव 55 वर्ष, महावीर यादव 45 वर्ष, रवि यादव 24 वर्ष, लछुमन यादव 22 वर्ष, किरन यादव 20 वर्ष, अनुराधा यादव 16 वर्ष, लाली देवी 35 वर्ष को मारपीट में गंभीर रूप से चोटें आई हैं.
इस मामले में थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह भेजा गया है. जमीन के विवाद में मारपीट का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दबंग महिलाओं को जमकर लाठी डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलावर दूसरे पक्ष के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं. मारपीट के दौरान दबंगों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा है. मारपीट के दौरान कुल 9 लोग घायल हुए हैं. मारपीट का ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.