गाजीपुर : अतिसंवेदनशील बूथों पर जिला प्रशासन की रहेगी नजर
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में गाजीपुर में रविवार को मतदान होना है. शनिवार को गाजीपुर के आरटीआई मैदान सहित कई स्थानों से पोलिंग पार्टियों को मतदान संबंधित सभी सामान रवाना किया गया है. सातवें चरण के होने वाले चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
Breaking News
गाजीपुर : लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान रविवार को है. इसके लिए कई स्थानों से पोलिंग पार्टियों को ईवीएम और वीवी पैट देकर रवाना कर दिया गया है. वहीं चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. गाजीपुर लोकसभा सीट पर 514 अतिसंवेदनशील बूथ हैं, जिस पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है.
- गाजीपुर को 253 सेक्टर में बांटा गया है. जहां पर 2,949 बूथ बनाए गए हैं.
- जनपद के 514 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील बूथों में रखा गया है.
- सभी अतिसंवेदनशील बूथों को क्षेत्र के एसओ और एसडीएम ने चयनित किया है.
- सुचारु मतदान के लिए 3,247 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं.
- प्रत्येक पार्टी में चार मतदान कर्मी हैं. तकरीबन 13,000 मतदान कर्मी कल का चुनाव संपन्न कराएंगे.
- सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से 24 कंपनियां पैरामिलिट्री की तैनात की गई हैं. जनपद में 18,67,712 कुल मतदाता हैं, जिसमें 10,16,718 पुरुष और 85,09,35 महिला मतदाता हैं. वहीं 59 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
- मतदान प्रक्रिया को 2,561 ईवीएम और वीवी पैट से सम्पन्न कराया जाएगा. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
- गाजीपुर में कुल 5 विधानसभा क्षेत्र हैं. गाजीपुर सदर, जंगीपुर, सैदपुर, जमानिया, जखनियां. जहूराबाद और मुहम्मदाबाद बलिया लोकसभा क्षेत्र में आते हैं.