गाजीपुरः पीजी कॉलेज और स्वामी सहजानंद महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां पूरे शबाब पर हैं. दोनों कॉलेजों के विभिन्न पदों के लिए कुल 63 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. आगामी 24 अक्टूबर को दोनों कॉलेजों में वोटिंग होना है. चुनाव को लेकर कॉलेज प्रबंधन और जिला प्रशासन ने बेहतर इंतजाम किये हैं.
गाजीपुरः 63 उम्मीदवारों ने ठोंकी दावेदारी, छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज - 63 उम्मीदवारों ने नामांकन किया
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. पीजी कॉलेज और स्वामी सहजानंद महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन दाखिल हो चुके हैं. विभिन्न पदों के लिए दोनों कॉलेजों में कुल 63 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.
![गाजीपुरः 63 उम्मीदवारों ने ठोंकी दावेदारी, छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4781868-thumbnail-3x2-img---copy.jpg)
student union election in ghazipur
छात्र संघ चुनाव के लिए 63 उम्मीदवारों ने ठोंकी दावेदारी.
पढ़ें-गाजीपुर: नहीं रुका योगी का काफिला, कार्यकर्ता करते रहे इंतजार
स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष के लिए 8 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. इसके अलावा उपाध्यक्ष के लिए पांच, महामंत्री के लिए पांच, पुस्तकालय मंत्री के लिए चार, कला संकाय के लिए 3, वाणिज्य संकाय के लिए 2 उम्मीदवारों ने आज नामांकन दाखिल किया. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत 18 अक्टूबर को नाम वापस लिया जा सकता है. छात्रसंघ चुनाव को लेकर कॉलेज में गहमागहमी बढ़ गयी है.