गाजीपुर:सैदपुर तहसील के ध्रुवार्जुन में विषकला स्थित केदारनाथ इंटर कॉलेज में एसटीएफ ने छापा मारकर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार दोपहर में भौतिक विज्ञान का पेपर था. उत्तर-पुस्तिका एक बंद कमरे में लिखी जा रहीं थीं. इस दौरान इनमें संलिप्त छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. यह विद्यालय एक वित्तविहीन विद्यालय है.
गिरफ्तार लोगों मे रविंद्र राय पुत्र कमला राय (प्राचार्य), अशोक पटेल पुत्र सुदर्शन पटेल (शिक्षक), पीयूष कुमार यादव पुत्र राजेंद्र प्रसाद यादव (परीक्षार्थी) निवासी गौरवा पन्नूगंज सोनभद्र, रजनीश कुशवाहा पुत्र कृष्ण देव कुशवाहा कौलवर सैदपुर, शैलेंद्र यादव पुत्र रामसमुझ यादव विशुनपुरा सैदपुर, रवि यादव पुत्र स्व कमलेश यादव विशुनपुरा सैदपुर गाजीपुर को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया.