गाजीपुर: गाजीपुर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत लंका मैदान में मंगलवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस विवाह कार्यक्रम में जनपद के सभी विकास खंडों नगरपालिका क्षेत्रों से आए 396 जोड़े ने सात फेरे लेकर एक दूजे के साथ जीवन भर जीने मरने की कसमें खाई. इसमें दो मुस्लिम जोड़े भी शामिल थे. वहीं, इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, सदर विधायक डॉ संगीता बलवंत, एमएलसी विशाल सिंह चंचल सहित अन्य ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 396 जोड़ों की हुई शादी
गाजीपुर के लंका मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने किया. विवाह योजना के तहत 396 जोड़ों ने एक साथ लिए सात फेरे लिए. इस मौके पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, सदर विधायक डॉ संगीता बलवंत, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के साथ ही अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे.
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे यापन करने वाले जरूरतमंद निराश्रित निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या, विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिलाओं को शासन द्वारा 51 हजार की धनराशि स्वीकृत है. जिसमें कन्या को अनुदान के रूप में पैंतीस हजार सीधे खाते में पेमेंट के माध्यम से भेजा गया. इसके साथ ही दस हजार का सामान दिया गया एवं छ: हजार शादी समारोह के दिन खर्च करने के लिए दिया गया.
इस अवसर पर जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा, समाज कल्याण अधिकारी रामविलास यादव, जिला विकास अधिकारी उपायुक्त उद्योग अजय गुप्ता, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अखिलेश श्रम प्रावर्तन अधिकारी लाइक अहमद वं समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के सुभाष प्रसाद ने किया.