गाजीपुरःजिले की स्वाट टीम व थाना दिलदारनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को हेरोइन की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 845 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 80 लाख 45 हजार रुपये है.
बता दें कि पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी जमानिया के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह मय हमराहियान स्वाट टीम प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की. इसके बाद सड़क पर ग्राम कुसी के पास मंगला सिंह कुशवाहा, मनकेशरी देवी, रीता देवी निवासी ग्राम कुसी को थाना दिलदारनगर गाजीपुर में हिरासत में लिया.