गाजीपुरः लॉकडाउन के बाद अनलॉक लगते ही जिले में मोबाइल और लूट की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं. दुल्लहपुर पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये लुटेरे आए दिन लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे, जिनकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. इस तरह की घटनाओं को देखते हुए एसपी ने पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है
गाजीपुर: अवैध असलहे के साथ 3 लुटेरे गिरफ्तार
यूपी के गाजीपुर जिले की दुल्लहपुर पुलिस ने शनिवार को तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने लूट का मोबाइल और तमंचा बरामद किया है. पुलिस के अनुसार ये लुटेरे आए दिन क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे.
पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के पास से लूट का मोबाइल, लूट के दौरान प्रयुक्त एक तमंचा, जिंदा कारतूस और लूट की घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग की गई अपाचे मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है. गाजीपुर पुलिस इस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है. पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों के ठिकानों पर जगह-जगह दबिश दी जा रही है.
इस मामले में दुल्लहपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अमारी गेट के पास से लूट की घटना को अंजाम देने वाले अखिलेश यादव, सरोज मुशहर और चंदन यादव को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के दौरान अखिलेश यादव के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस, सरोज मुशहर के पास से लूट का मोबाइल बरामद हुआ है.
इन लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस के मुताबिक चंदन यादव के पास से लूट में प्रयोग की गई अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जिस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अखिलेश यादव और सरोज मुशहर के खिलाफ दुल्लहपुर थाने में दो अन्य अभियोग भी पंजीकृत हैं, जबकि अभियुक्त चंदन यादव पर भी पूर्व में एक मुकदमा पंजीकृत है.