गाजीपुर: जनपद में बुधवार को 18 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. 18 नये मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 54 हो गई है.
गाजीपुर में 18 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि, 54 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या - ghazipur news corona update
यूपी के गाजीपुर में 18 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एसीएमओ डॉ. उमेश ने जानकारी दी कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये सभी लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.
एसीएमओ डॉ. उमेश ने बताया कि 23 लोगों का स्वैब जांच के लिए भेजा गया था. 23 में से 18 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसमें से पकड़ी रेवतीपुर के तीन, वयपुर देवकली का एक, सेवराई का एक, पृथ्वीपुर, नसरतपुर और हैदरगंज मरदह में 3, प्रीतम नगर कॉलोनी सदर में 7, छेदी लाल चौराहा सदर में 1, जयनगर मोहम्मदाबाद में 1 और गनपा करीमुद्दीनपुर का 1 मरीज शामिल है.
एसीएमओ डॉ. उमेश ने जानकारी दी कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये सभी लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित किया जायेगा.