गाजीपुर:जनपद के मीरानपुर सक्का में जिला प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर ऑपरेशन वीकेंड बुलडोजर अभियान चलाया. इसके तहत करीब 15 घरों को जमींदोज करने की कार्रवाई की जा रही है, जो कि अवैध निर्मित है. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा.
दरअसल, मीरनपुर सक्का गांव के नक्से में मौजूद रास्ते पर 15 रिहायसी आवास का निर्माण कराया गया था. इन 15 घरों में कुछ ऐसा घर भी है, जिसमें 4 पीढ़ी से लोग रह रहे है. लेकिन रविवार को हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने रास्ते को लेकर 15 रिहायसी घरों पर बुलडोजर चलाया. वहीं, जिनके घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. उनका कहना है कि 4 पीढ़ी से यहां रह रहे है. जिला प्रशासन ने 1 माह पहले घर खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था. जबकि इसका समाधान बगल से रास्ता निकाल कर किया जा सकता था.