गोरखपुर: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले 20 घंटे में कुल 13 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. अब इनकी पकड़ शहरी क्षेत्र में भी होने लगी है. यही वजह है कि मोहद्दीपुर चौराहे के पास रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज के 250 मीटर के दायरे को पूरी तरह सील कर दिया गया है. जिले में अब तक कोरोना के 37 एक्टिव मरीज हैं.
जिले में कोरोना के 13 नए मामले
रविवार की रात जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 13 नए पेसेंट सामने आए. इन मरीजों में शहर के मोहद्दीपुर से भी एक मरीज शामिल है. ये सभी मरीज मुंबई से जिले में अलग-अलग स्थानों से आए हैं. मरीजों के सामने आने के बाद सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि जहां-जहां मरीज निकले हैं, उनके घर और गांव के आसपास का एरिया सैनिटाइज कर सील कराया जा रहा है. अभी 335 सैंपल पेंडिंग है, यानी इन सैंपलों की जांच होनी है.
रिपोर्ट के अनुसार जो केस सामने आए हैं, उसमें एक मोहद्दीपुर, गुलरिहा के दो युवक, बांसगांव के लालपुर से एक युवक, सरदार नगर के बेलवा बुजुर्ग और बड़हलगंज के रामपुर डेरवा से एक-एक युवक शामिल हैं. एक साथ 6 नए केस सामने आने के बाद हड़कंप की स्थिति है. बड़हलगंज के युवक के बारे में यह कहा जा रहा कि वह 9 मई को गोवा से मुंबई होते हुए घर पहुंचा था. उसे पहले से ही खांसी और जुकाम था.
250 मीटर एरिया को किया गया सील
मोहद्दीपुर के पास कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के कारण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल के नेतृत्व में 250 मीटर एरिया को सील किया गया. इस एरिया के अंतर्गत रहने वाले सभी व्यक्तियों के घर आवश्यक वस्तुओं, सब्जी, दूध, दवा,आवश्यकतानुसार सदर तहसील के कर्मचारियों और मोहद्दीपुर क्षेत्र के दुकानदारों द्वारा ऑनलाइन सूचना देने पर पहुंचाया जाएगा. पहले से शुरू किए गए ऑनलाइन पोर्टल और फेसबुक पेज पर लिंक करने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों के घर आवश्यक वस्तुएं पहुंचाई जा रही हैं, जो आगे भी पहुंचाई जाएंगी. तहसील सदर के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इसके लिए तहसील प्रशासन मुस्तैदी से जुटा है.