गाजीपुरःलॉकडाउन का दूसरा चरण शुरू होने के बाद भी गैर जनपदों से लोगों के आने का सिलसिला जारी है. सैदपुर में ऐसे ही 12 मजदूर मिले, जो भदोही से दरभंगा के लिए पैदल ही चल दिये थे.
शुक्रवार को सभी 12 लोगों को साथ लेकर पुलिसकर्मी सैदपुर विधायक सुभाष पासी के कार्यालय पहुंची. सभी मजदूरों को भोजन कराकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. दीपक पांडेय ने उन सभी की स्क्रीनिंग की.
बिना बताए भदोही से पैदल दरभंगा के लिए निकले मजदूर, गाजीपुर में की गई 12 मजदूरों की स्क्रीनिंग - दरभंगा जा रहे थे मजदूर
गाजीपुर में लॉकडाउन के दौरान 12 मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई. सभी मजदूर भदोही से दरंभगा के लिये पैदल ही चल पड़े थे.
12 मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई
बता दें कि यह मजदूर भदोही में काम करते थे. जहां से वह पैदल ही बिहार के दरभंगा के लिए निकल गये थे. सभी मजदूरों को होम क्वारंटाइन किया गया थे, वो पैदल ही बिहार के दरभंगा जा रहे थे.