गाजीपुर के 11 लोगों ने कोरोना को दी मात - गाजीपुर ने 19 मरीज हुए स्वस्थ्य
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक राहत भरी खबर सामने आई है. जिले में 11 लोगों ने कोरोना को मात दी है. यहां अब तक कुल मिलाकर 19 संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर आ चुके हैं. वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 84 हो गई है.
गाजीपुर में अब तक 19 संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ्य
गाजीपुर:जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गाजीपुर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद हैं. इन सबके बीच जिले के लिए राहत भरी खबर आई है. जिले में 11 कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की पुष्टि हुई है. जिले में कुल मिलाकर 19 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.