गाजियाबाद : जिले(Ghaziabad News in Hindi) के युवक जीशान के बचपन के प्यार से निकाह होने पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)का धन्यवाद अदा किया है. उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) के सामूहिक विवाह कार्यक्रम (mass marriage ceremony) में जीशान का निकाह हुआ था.
जीशान ने बताया कि वह बचपन से जीनत को जानते हैं. बड़े होते-होते बचपन की दोस्ती प्यार में बदल गई. जीनत और जीशान के पिता श्रमिक हैं. दोनों परिवारों को भी इनका रिश्ता कबूल था. मगर आर्थिक हालात ठीक न होने के चलते दोनों का निकाह नहीं हो पा रहा था. ऐसे में जीशान की होने वाली बेगम ने सामूहिक विवाह योजना (mass marriage plan) के तहत फॉर्म भर दिया. दोनों के निकाह का जिम्मा यूपी सरकार ने उठा लिया.