गाजियाबाद:जिले के लोनी बॉर्डर इलाके में मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में मृतक के पड़ोसी समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. बता दें कि लोनी के इंद्रपुरी इलाके में बीती रात स्टोर संचालक की उसके घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
घटना के बाद इलाके में दहशत
लोनी के इंद्रपुरी निवासी 20 साल का शवेज मेडिकल स्टोर चलाता था. मंगलवार की रात वह घर के नजदीक ही था, जहां बाइक पर आए बदमाशों ने उसे गोली मार दी. गोली शावेज के सिर में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.