गाजियाबाद: नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के तत्वावधान में जिला युवा समन्वयक देवेंद्र और वरिष्ठ लेखाकार मुकुंद वल्लभ शर्मा के निर्देशन मे "कैच द रेन" कार्यकम का आयोजन जनपद के चारों विकास खंड के सभी गावों में चलाया जा रहा है.
गाजियाबाद: पानी बचाने के लिए युवाओं ने गांवों में जाकर चलाई 'कैच द रेन' मुहिम - गाजियाबाद राष्ट्रीय संघ सेवक संघ की खबर
नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में राष्ट्रीय संघ सेवक संघ के सेवक जनपद गाजियाबाद के सभी गांवों में जाकर कैच द रेन नामक मुहिम चलाकर जल को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.
पानी बचाने के लिए युवाओं ने गांवों में जाकर चलाई 'कैच द रेन' मुहिम
उसी कड़ी मे आज विकास खंड भोजपुर के ग्राम पंचायत सीकरी खुर्द और जोया गांव मे कैच दा रेन कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक विकास के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को जल के बचाने प्रति जागरूक करते हुए जल का दुरुपयोग ना करने की शपथ भी दिलाई गई है.