गाजियाबादःएक लड़की के घर में दाखिल होना एक युवक को भारी पड़ गया. दरअसल, गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव में बीती रात एक युवक संदिग्ध हालात में घुस गया. इसकी जानकारी जैसे ही लड़की के भाई को मिली, उसने उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद युवक की वहीं मौत हो गई. इसकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें युवक का हाथ-पैर रस्सी से बंधा दिख रहा है.
मृत युवक का नाम अफजल बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस तथ्य की भी जांच हो रही है कि क्या युवक लड़की को पहले से जानता था या फिर जबरन घर में दाखिल हुआ था? हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल के बाद किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा.