उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादनगर: मृतकों की आत्मा की शांति के लिए किया यज्ञ, ये भी हुए शामिल - गाजियाबाद ताजा समाचार

गाजियाबाद में राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने श्मशान घाट हादसे के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ किया. इसमें मुस्लिम समुदाय के साथ ही सर्व समाज के लोग भी शामिल हुए. इस दौरान राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने मामले में नगर पालिका परिषद की चेयरमैन की गिरफ्तारी और सीबीआई जांच की मांग की है.

मृतकों की आत्मा की शांति के लिए किया गया यज्ञ.
मृतकों की आत्मा की शांति के लिए किया गया यज्ञ.

By

Published : Jan 10, 2021, 10:58 PM IST

गाजियाबाद:श्मशान घाट हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने यज्ञ का आयोजन किया. इसमें मुस्लिम समुदाय के साथ ही सर्व समाज के लोग भी शामिल हुए.

मृतकों की आत्मा की शांति के लिए किया गया यज्ञ.

CBI जांच की मांग
राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिला अध्यक्ष बॉबी पंडित ने बताया कि श्मशान घाट हादसे के मृतकों की आत्मा की शांति और उनको श्रद्धांजलि देने के लिए यज्ञ किया गया है. आयोजन में हिंदू-मुस्लिम, वाल्मीकि समाज के साथ ही सर्व समाज के लोग शामिल हुए. जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. उन्हें लगता है कि इसमें मुख्य आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. इसलिए वह इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं.

सर्व समाज ने लिया हिस्सा
राष्ट्रीय परशुराम परिषद के मुरादनगर नगर अध्यक्ष अरुण शर्मा का कहना है कि मृतकों की आत्मा की शांति के लिए विशेष यज्ञ का आयोजन करते हुए आहुति दी गई. इसमें सर्व समाज के लोगों ने हिस्सा लिया. नगर अध्यक्ष का कहना है कि सरकार इस मामले में नेताओं को बचाने का काम कर रही है. उन्होंने मुरादनगर पालिका परिषद के चेयरमैन की गिरफ्तारी की मांग की है.

नेताओं को बचा रही सरकार
यज्ञ में शामिल हुए हाजी फरीद का कहना है कि श्मशान घाट हादसा मुरादनगर की सबसे बड़ी त्रासदी है. आज उन्होंने यज्ञ में शामिल होकर हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय दिया है. वह संदेश देना चाहते हैं कि सब एक हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details