उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद :निर्भया गैंगरेप में फांसी की सजा में देरी से लोगों ने किया प्रदर्शन - ghaziabad news

निर्भया गैंगरेप में फांसी की सजा में देरी अब लोगों के गुस्से का कारण बन रही है. इसी बीच सोमवार को गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय सैनिक संस्थान के बैनर तले लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने निर्भया के आरोपियों को जल्द फांसी देने की मांग की.

etv bharat
लोगों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 18, 2020, 5:56 AM IST

गाजियाबाद: निर्भया गैंगरेप के दोषियों की फांसी की सजा को लेकर हो रही देरी के खिलाफ देशभर में गुस्से का माहौल बना हुआ है. सोमवार को गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय सैनिक संस्थान के बैनर तले लोगों ने निर्भया के गुनहगारों की फांसी में हो रही देरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

लोगों ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि कोई बदलाव तब तक नहीं आता, जब तक उसमें महिलाओं की भरपूर भागीदारी न हो. वर्तमान में देश में अनेकों समस्याएं हैं परंतु एक बड़ी समस्या है 'महिलाओं के साथ अपराध'. हमारे देश का कानून और संविधान ऐसा बना है कि इसमें गुनाहगार को बचाने के लिए एक के बाद एक अदालत सामने आ जाती हैं. ऐसा प्रतीत होता है, जैसे पीड़ित व्यक्ति का कोई मानवाधिकार ही न हो, निर्भया केस में भी कुछ ऐसा ही साबित होता नजर आ रहा है.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा में देरी करना एक तरह से महिलाओं का अपमान है. निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी के तख्ते पर चढ़ाने के लिए प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी के जरिए ज्ञापन भेजा है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: इंदिरापुरम से त्रिपुरा के पूर्व मुख्य सचिव वाईपी सिंह गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details