गाजियाबाद: गाजियाबाद से होकर चलने वाली उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों में सफर करने वाली महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब बसों में सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा में और ज्यादा इजाफा होने जा रहा है. पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि रोडवेज बसों में महिला ड्राइवरों की नियुक्ति की जाने वाली है.
बसों में पैनिक बटन के साथ कैमरा
इसके लिए कौशांबी स्थित रोडवेज बस अड्डे पर आगामी 21 तारीख को टेस्ट होगा, जिसमें महिला ड्राइवरों के टेस्ट भी लिए जाएंगे. कौशांबी बस अड्डे के आरएम अखिलेश सिंह का कहना है कि गाजियाबाद में पहली बार ऐसा होगा कि उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसें चलाने वाली महिलाएं ही होंगी. निर्भया फंड से खरीदी गई बसों को ये महिलाएं ड्राइव करेंगी.