गाजियाबाद:कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर इलाके में एक महिला ने खुदकुशी करने की कोशिश की. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल महिला को अस्पताल पहुंचा दिया है. यहां महिला का इलाज चल रहा है.
महिला ने की खुदकुशी की कोशिश. 'पुलिस ने तोड़ा दरवाजा'
एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने बताया कि लोगों ने सूचना दी थी कि घर के अंदर आग लगी थी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दरवाजा तोड़कर महिला को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा.
इसे भी पढ़ें:-पुलिसकर्मियों को बेहतर आचरण के लिए करेंगे प्रशिक्षित- SSP कलानिधि नैथानी
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एसपी सिटी ने बताया कि उस वक्त महिला के घर में कोई भी नहीं था. महिला का पति भी बाहर था. बताया जा रहा है कि महिला का पति इनवर्टर बैटरी का काम करता है. बीते कुछ दिनों से किसी बात को लेकर टेंशन चल रही थी. अब पुलिस मामले की तलाश में जुटी है.